लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। जिले में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉली क्लीनिक खोले जाएंगे। इन पॉली क्लीनिक पर एमबीबीएस डॉक्टर की जगह पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनाती दी जाएगी। इन क्लीनिक को शुरू करने के लिए सरकारी भवन की तलाश चल रही है। शहर में चल रहे 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं। यह एमबीबीएस डॉक्टर केंद्र पर खांसी, जुकाम, बुखार समेत सामान्य मरीजों को देखकर दवाएं मुहैया करा रहे हैं। अब इन केंद्रों से बेहतर पॉली क्लीनिक खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। एनएचएम के जरिए जिले में 14 पॉली क्लीनिक खोलने की कवायद शुरू हुई है। इसके लिए सीएमओ स्तर से सरकारी भवनों की खोज चल रही है। हर क्लीनिक पर दो विशेषज्ञ होंगे। इन विशेषज्ञ में बाल रोग, महिला रोग, ईएनटी, एमडी मेडिसिन, आंकोलॉजिस्ट समेत दूसरी कई विधाओं क...