चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने शनिवार को चाईबासा शहर के बड़ी बाजार, यशोदा टाकिज एवं बस स्टैंड के आस-पास मिष्ठान भंडार, ठेला-खोमचा व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समोसा, आलू, मसाला, हल्दी, लड्डू, बुंदिया, घुघनी, तेल, चटनी आदि की जांच की। जांच के क्रम में बड़ी बाजार स्थित खुदरा दुकान से 17 पैकेट लड्डू में अखाद्य रंग पाए जाने के कारण उसे तत्काल नष्ट किया गया। वहीं, बस स्टैंड स्थित होटल से 23 बोतल एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिला, जिसे नोटिस देते हुए स्थल पर ही नष्ट करवा दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी खाद्य कारोबारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी अनिवार्य रूप से फूड लाइसेंस प्राप्त करें। अपने प्रतिष्ठान में समुचित साफ-सफाई और हाइजीन ब...