जामताड़ा, अगस्त 9 -- जामताड़ा। जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक की। मौके पर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन भैया ने बताया कि तकनीकी खामियों, सर्वर की समस्या और लाभुकों की उपस्थिति न मिलने के कारण ई-केवाईसी कार्य समय पर नहीं हो सका। पीडीएस दुकानदारों ने कोशिश की, लेकिन तकनीकी बाधाओं ने गति धीमी कर दी। इस स्थिति में 14 पीडीएस दुकानदारों के विरूद्ध निलंबन जैसी सख्त कार्रवायी उचित नहीं है। बताया कि जिले में करीब 10 माह से एनएफएसए के तहत खाद्यान्न वितरण में मिलने वाला कमीशन लंबित है। वहीं ग्रीन कार्ड का चावल का वितरण का कमीशन दो साल से लंबित है। इसके अलावे चना, दाल व नमक का भी कमीशन नहीं मिला है। जिसके चलते पीडीएस डीलरों की आर्थिक स्थिति अच्छ...