संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रविवार को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा में 14 परीक्षा केंद्रों पर 5664 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन व शुचितापूर्ण संपंन कराने के लिए कमर कस ली है। परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में चार सीओ, आठ एसओ समेत 233 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नकल विहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए एसपी संदीप कुमार मीना ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी संदीप कुमार मीना ने कहा कि 12 अक्तूबर को जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा होगी। जिसमें 5664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। परीक्षा को ...