महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया ने कार्य में लापरवाही के आरोप में 14 पंचायत सहायकों का फरवरी माह का मानदेय काटने के लिए संबंधित सचिवों को नोटिस जारी किया है। इन पंचायत सहायकों में 10 लोग पूरे महीने कार्य नहीं किए हैं, वहीं 4 ऐसे हैं जिन्होंने मात्र दो-चार या 8 दिन ही कार्य किया है। अराजी सरकार उर्फ बैरिहवा कुमारी पूनम, कैथवलिया उर्फ बरगदही के अनिल कुमार गौतम, सुकरौली उर्फ अरघा के विजय, बगहा के मोहम्मद यूसुफ खान, बरवां कला की गुडिया बर्नवाल, मुड़िला खास के आनन्द मौर्या, शिवपुरी की शान्ति शर्मा, रमगढ़वा की सीमा, बरवां खुर्द की खुशी सिंह, नरकटहा की प्रीती गुप्ता, लुठहवा के विकास यादव, सेखुआनी की माधुरी गुप्ता, सेमरहना के राकेश कुमार पासवान, परसा सुमाली की आदिती मिश्रा का मानेदय काट...