सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत 14 नौनिहालों को नई जिंदगी दी है। यह सभी दिल में छेद होने की समस्या से पीड़ित थे। विभाग ने कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां नि:शुल्क इलाज संभव हो सका। दरअसल, जन्म के बाद कभी-कभी बच्चों के दिल में छेद की समस्या भी सामने आती है। इसकी जानकारी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद संभव हो पाता है। इस समस्या का समय से इलाज न होने पर जान जाने की संभावना रहती है। इस तरह के पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य विभग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इलाज कराकर नई जिंदगी देने में जुटा है। जनपद में पिछले तीन वर्षों में 14 बच्चों को नई जिंदगी देने का कार्य किया गया है। विभाग ने स्थानीय स्तर पर ...