औरैया, नवम्बर 11 -- जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जिले में युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से इस वर्ष भी जिला स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 14 नवम्बर 2025 बाल दिवस को सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, दिबियापुर के हाल में सुबह 9 बजे से शुरू होगा। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सांस्कृतिक ट्रैक, इनोवेशन, डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकगीत समूह, लोकनृत्य समूह, कविता लेखन और साइंस मेला प्रदर्शनी शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपने हाई स्कूल प्रमाणपत्र या...