हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई, संवाददाता।भारत सरकार की राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दिव्यांगजन योजना के तहत हरदोई जनपद में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा 14 नवंबर तक दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया गया है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया 11 नवंबर को बिलग्राम, 12 को सवायजपुर, 13 को संडीला, 14 को हरदोई सदर तहसील में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में पात्र दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग सहित विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम लाभार्थियों की जांच करेगी और उपकरणों का चयन किया जाएगा। बताया शिविर क...