लखीसराय, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी 14 नवंबर को होने वाली लखीसराय (168) और सूर्यगढ़ा (167) विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मतगणना ...