किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। बाजार समिति परिसर में शुक्रवार 14 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने बुधवार को मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के मद्देनजर कई स्तर पर की गई व्यवस्था की पड़ताल डीएम व एसपी के द्वारा की जा रही थी। स्थल के पास सुरक्षा कड़ी है। वही ईवीएम व वी वीपैट की सुरक्षा में 24 घंटे अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। जवानों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाती है। स्थल के पास सुरक्षा ऐसी है की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही कड़ी सुरक्षा के बीच वजगृह को खोला जाएगा। इससे पहले वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए ह...