चिराग पासवान, अक्टूबर 20 -- Bihar Election: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। कहा है कि महागठबंधन कई सीटों पर एनडीए को वॉक ओवर दे रहा है। हमारी जीत उम्मीद से बड़ी होगी। 14 नवम्बर को बिहार में दूसरी दीवाली होगी पर महागठबंधन के लोग नहीं मना पाएंगे। अमित शाह ने भी दवा किया था कि 20 सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर एनडीए सरकार बनाएगी। चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए दावा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल है। राजग में शामिल सभी पांच दलों ने मिलकर जैसी स्थिति बना दी है उसे देखकर लगता है कि जितनी उम्मीद की गयी थी इससे बड़ी जीत मिलने जा रही है। हमने सीटों का बंटवारा, उम्मीदवारों का चयन समय से कर लिया और नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है...