नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- World Diabetes Day 2025 : आज दुनियाभर में वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 मनाया जा रहा है। विश्व डायबिटीज दिवस 2025 हर साल 14 नवंबर को लोगों के बीच डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाने और मधुमेह से जुड़े खतरों और रोकथाम के तरीकों को बताने के लिए मनाया जाता है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) की मानें तो साल 2024 में दुनियाभर में करीब 58.9 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित थे। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2050 तक यह संख्या बढ़कर 85.3 करोड़ तक पहुंच सकती है। आईडीएफ (IDF) के 'डायबिटीज एटलस 2025' की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की 11.1 प्रतिशत आबादी यानी हर 9 में से 1 व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है। भारत में तो डायबिटीज रोग महामारी का रूप लेता जा रहा है। यही वजह है कि इंडिया को 'डायबिटिक कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' कहा जाता है। बता दे...