नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में विशाल रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपना चुनाव प्रचार खत्म कर दिया है। चनपटिया में पीएम मोदी का बड़े जनसैलाब ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार छोड़ते-छोड़ते कहा कि 14 नवंबर की जीत के बाद वह एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने एक बार फिर बिहार लौटेंगे। गौर करने वाली बात है कि उन्होंने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया। आखिरी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पर फोकस करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार महिलाओं के अधिकारियों और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.40 करोड़ जीविका दीदियों को 10 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण और सं...