लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- गोला गोकर्णनाथ। चित्रगुप्त सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रगुप्त मंदिर परिसर में भंडारा किया जाएगा। यह आयोजन 14 दिसंबर दिन रविवार को होगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे समय से पधारकर प्रसाद ग्रहण करें और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं। भंडारे का आयोजन अलीगंज रोड पर चित्रगुप्त मंदिर पर किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा सामाजिक सद्भाव, सेवा और श्रद्धा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...