कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता आगामी 14 दिसंबर से विशेष पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 6 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान को सफल बनाने के लिए जल्द ही जिला टास्क फोर्स की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और संबंधित कर्मियों को रणनीति से अवगत कराया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए सभी तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार को माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकर्मियों की टीम बनाई जा रही है और घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दिलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अप...