शामली, नवम्बर 15 -- शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सुभाष चौक स्थित कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आगामी 14 दिसंबर को शामली स्थित हनुमान धाम महाराजा अग्रसेन बारात घर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आने वाले हजारों व्यापारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग, प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा तथा कोषाध्यक्ष विकास जैन को शपथ दिलाई जाएगी। इसके पश्चात प्रदेशभर के सभी उपाध्यक्षों, मंत्रियों, संगठन मंत्रियों, युवा व महिला पदाधिकारियों त...