मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के अस्तूपुरा में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया गया। बैठक के दौरान 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर रणनीति भी बनाई गई। हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ने बताया कि चौदह दिसंबर दिन रविवार को हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री हनुमान चालीसा का सवा लाख पाठ किया जाएगा। इसमें पांच हजार से भी अधिक भक्त भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी सनातनियों का आह्वान किया गया। हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने मात्र मनुष्य के रोग दोष तथा व्याधि समाप्त हो जाते है। श्री हनुमान जी महाराज थोड़े से ही तपस्या से प्रसन्न होकर मन की तरंगों को सक...