रिषिकेष, दिसम्बर 6 -- 14 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली होगी। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई। कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में रैली में शिरकत करने का आह्वान किया गया। शनिवार को डोईवाला स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि "वोट चोरी" जैसी हरकतें प्रदेश की राजनीतिक पवित्रता पर धब्बा हैं। कहा कि कांग्रेस 14 दिसंबर को रैली आयोजित करेगी। यह रैली सरकार के खिलाफ जनता की मजबूत आवाज बनेगी और बड़े जनसमूह की भागीदारी देखने को मिलेगी। डोईवाला विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी एवं ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा सत्ता बचाने के लिए "वोट चोरी" के तरीकों का सहारा ले रही है। कांग्रेस रैली के माध्यम से राज्य में पारदर्शी चुनाव प्रणाली की जरूरत को जनत...