गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ मेगा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। 14 को दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ मेगा रैली को सफल बनाने के लिए जिले के कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उसकी अध्यक्षता गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने की। बैठक में रैली की रणनीति, कार्यकर्ताओं की भागीदारी और दिल्ली तक जाने की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि देशभर में मतदाता सूची से नाम काटे जान...