जहानाबाद, जून 2 -- दिव्यांगजनों को ट्राई साईिकल वितरण का उद्देश्य उनको सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर सशक्त करना है : कुमार गौरव ट्राई साईिकल की मदद से दिव्यांग अपने शिक्षा अथवा रोजगार स्थल पर आसानी से पहुंच सकें अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल स्थित जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा सोमवार को समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत 14 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साईिकल का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनकी चलंत दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक है एवं जिनकी शिक्षा अथवा रोजगार स्थल उनके घर से 03 किलोमीटर की दूरी पर है, उनको इसके तहत ट्राई साईिकल प्रदान किया जाता है। दिव्यांगजनों को ट्राई साईिकल वितरण का उद्देश्य उनको सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर सशक्त कर...