रांची, जनवरी 20 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार पुलिस ने 14 दिनों से लापता एक नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी की रात नाबालिग अपने घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में उसके पिता ने पिपरवार थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसपी चतरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नाबालिग को हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। बताया जाता है कि स्कूल स्थानांतरण और पढ़ाई में आए अवरोध के कारण वह मानसिक रूप से निराश थी और बेहतर भविष्य में आगे की पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से बिना बताए घर से निकल गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य बच्ची को सुरक्षित बरामद करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान क...