मैनपुरी, अगस्त 9 -- मैनपुरी। सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिव्यांशी जिंदगी की जंग हार गई। सिरफिरे प्रेमी द्वारा दिव्यांशी को दो गोलियां मारी गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके एक गोली तो निकाल दी लेकिन दूसरी गोली निकालने के लिए पूरी कोशिश हुई मगर रीड़ की हड्डी में फंसी गोली नहीं निकाली जा सकी। बुधवार की रात 11 बजे के करीब दिव्यांशी ने दम तोड़ा तो परिवार में कोहराम मच गया। इटावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शहर के मोहल्ला चौथियाना निवासी 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पुत्री सुनील राठौर किला बजरिया स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। 26 जुलाई की सुबह पूजा करते समय मोहल्ले के ही राहुल दिवाकर ने उसे दो गोलियां मार दीं और भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दिव्यांशी को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पहले ऑपर...