फिरोजाबाद, मई 31 -- बालश्रम करते हुए रेस्क्यू होने के बाद 14 दिन से सुहागनगर स्थित बाल गृह में रह रहे बिहार के नौ बच्चे शुक्रवार को बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जिससे दर-दर भटक रहे परिजनों को राहत मिल गई। हिन्दुस्तान की खबर के 24 घंटे बाद बच्चों को बाल गृह बालक से बाहर निकाला गया तो उनके चेहरे भी खुशी से चमक उठे। बच्चे देर शाम अपने परिजनों के साथ ट्रेन द्वारा बिहार के लिए रवाना हो गए। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने 16 मई को बिहार के 10 बच्चों को रेस्क्यू कराया था। यूनिट के सदस्यों ने एक बच्चे को मौके पर छोड़ दिया था, जिनमें से नौ बच्चों को सुहागनगर स्थित बाल गृह भेज दिया था। इस मामले में थाना रामगढ़ में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आरोपी को थाने से जमानत दे दी गई। 18 मई को बिहार से सरबर खान सहित अन्य परिजन आ गए थे। सबसे...