संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर। आबकारी आयुक्त के आदेश और डीएम के निर्देशन में जिले में कच्ची शराब के खिलाफ 14 दिन का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिसमें टीम छापेमारी कर कच्ची शराब पर अकुंश लगाने में जुटी रही। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 06 जून 2025 से 20 जून 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिसमें संयुक्त टीमें संदिग्ध ग्रामों और अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान कुल 39 अभियोग पंजीकृत किया गया। जबकि 822 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। इसके अलावा 1950 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। आगे भी विभाग की टीम छापेमारी करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...