पटना, दिसम्बर 17 -- बिहार में बीजेपेी ने तेजस्वी यादव पर पोस्टर के जरिए बड़ा हमला बोला है। दरअसल बिहार चुनाव परिणामों के बाद तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर कम ही मीडिया के सामने नजर आए हैं। इसपर बीजेपी ने पोस्टर के जरिए तंज कसा है और तेजस्वी यादव को लापत बताया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब 14 दिनों से पटना से बाहर हैं। 16 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद अब बीजेपी ने उनके लापता होने का पोस्टर शेयर किया है। भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर शेयर कर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को लापता बताते हुए लिखा है कि लापता की तलाश है। जो पोस्टर बीजेपी ने शेयर किया है उसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है और सबसे ऊ...