कार्यालय संवाददाता, अगस्त 14 -- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और छात्राओं से अभद्रता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग के सामने एएमयू इंतजामिया झुक गया। इंतजामिया ने छात्रों की मांगों को मान लिया है। वहीं अभद्रता पर दो डिप्टी प्रॉक्टर और दो सहायक प्रॉक्टर का इस्तीफा भी हो गया है। गत 14 दिनों से एएमयू कंटीन्यूइंगिंग द्वारा फीस वृद्धि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दे रह हैं। इस दौरान अलग अलग फैकल्टी के छात्रों ने विरोध मार्च निकाल विरोध जताया। छात्रों के प्रदर्शन को कई सांसद, कई दलों ने भी समर्थन दिया। नौ अगस्त को डक प्वाइंट से विरोध मार्च निकालकर छात्र छात्राएं बाब-ए-सैयद गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। कुछ छात्राएं धरने पर बैठ गई, जिस पर प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा अभद्रता करते हुए जबरन हटाने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद छात्र...