अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में फीस वृद्धि, छात्राओं के खिलाफ अभद्रता और एएमयू छात्र संघ बहाल करने को लेकर 14 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दील हो गया। देर शाम छात्र मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए। हालांकि पुलिस बल उन्हें हटाने की कोशिश की पर नहीं हटे। एएमयू में गुरुवार को छात्रों अलग अलग फैकल्टी से कक्षाओं का बहिष्कार विरोध मार्च निकाला। डक प्वाइंट से लेकर बाब-ए-सैयद तक छात्रों ने विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने वीसी और प्रॉक्टर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लेकर रहेंगे आजादी के नारे भी कैंपस में गूंजता रहा। छात्रों ने बाब ए सैयद पर वीसी को बुलाने की मांग को आमरण अनशन की चेतावनी जारी की थी। देर शाम तक वीसी न आने पर लॉ छात्र समेत कई छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए। हाथ में तिरंगा लिए छ...