आगरा, जुलाई 16 -- शहर के इंटर कालेजों में मिड डे मील वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के तीन विद्यालयों में एक जुलाई से मध्यान भोजन नहीं बन रहा। एक विद्यालय में दलिया खिलाकर काम चलाया गया। ऐसे में शासन की ओर से मिड डे मील बच्चों को खिलाने की तय गाइडलाइन को दरकिनार किया जा रहा है। वहीं दो विद्यालयों में बच्चों को दूषित पेयजल मिलने की स्थिति सामने आई है। यह खुलासा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य के सोमवार को औचक निरीक्षण में सामने आई है। आयोग सदस्य ने शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने शहर श्रीगणेश कालेज में औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के मिड-डे मील वितरण के बारे में पूछा तो पता चला कि एक जुलाई से विद्यालय में मिड-डे मील का वितरण ही नहीं बनाया जा रहा है और न ही विद्यालय ...