सिमडेगा, मई 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आरसेटी कार्यालय परिसर में 14 दिनी खिलौना बनाने का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। मौके पर आरसेटी के निदेशक शीत बसंत खलखो और जेलर मो युसुफ ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाने की बात कही। वहीं अधिकारियों ने बैंक से लोन लेकर भी अपने रोगजार को चालू करने की बात कही। साथ ही समय पर लोन की अदायगी करने की भी बात कही। मौके पर रुही डुंगडुंग, विनकस लकड़ा सहित आरसेटी के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...