कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- एसपी राजेश कुमार ने शनिवार रात महकमें में फेरबदल किया। 14 दारोगा समेत कुल 61 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। तबादले की जद में आए चौकी प्रभारियों को फिलहाल दूसरे थाने की चौकी का चार्ज दिया गया है। पुलिस आफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चौकी प्रभारी लोधौर अनिल पांडेय को एसएसआई करारी, भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को चौकी लोधौर का प्रभारी बनाया गया। एसएसआइ करारी रहे विकास सिंह को भरवारी, हब्बू नगर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह को कोतवाली मंझनपुर, मंझनपुर कोतवाली से मुकेश यादव को हब्बू नगर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। चौकी प्रभारी सिराथू रामबाबू को चौकी अर्का महावीरपुर व यहां रहे विजय शंकर मौर्य को चौकी सिराथू भेजा गया है। पुलिस लाइन से विपिन यादव को संदीपनघाट, अब्दुल सत्तार को पश्चिमशरीरा, जितेंद्...