देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले में फोटो वायरल होने के बाद आत्महत्या करने वाली युवती व मेहरौना में राजू पाल की हुई हत्या के बाद शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल दोनों परिवारों से मिला। साथ ही परिवार के लोगों को हर संभव मदद देने तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सलेमपुर में युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी की 14 सितंबर तक गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन खड़ा करने की भी सपाईयों ने बात कही। साथ ही एसपी विक्रांत वीर को फोन मिलाकर दोनों मामलों की प्रगति की जानकारी ली। महदहां संवाद के अनुसार दो सप्ताह पूर्व सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का फोटो लार के ग्राम दोगारी रजमल निवासी दीपक तिवारी ने वायरल कर दिया। जिसके बाद युवती ने आत्म हत्या कर ली। शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधि मं...