बरेली, जून 1 -- वन विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन वन्यजीवों की गणना शुरु हो गई है। वन क्षेत्र और इसके बाहर वन्यजीवों की गणना कराई जाएगी। इसमें हिरन, बारहसिंघा, सारस के साथ अन्य वन्यजीवों की गिनती होगी। यह गणना 26 मई से शुरु हो गई है जो 14 जून तक चलेगी। गणना के माध्यम से विभाग को इन जानवरों की संख्या, उनके आवास और व्यवहार के बारे में जानकारी मिलती है, जो वन्यजीव संरक्षण नीतियों और कार्यक्रमों को विकसित करने में मदद करती है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने मुख्य संरक्षक रुहेलखंड जोन समेत सभी जिलों के डीएफओ को गणना के संबंध में पत्र जारी किया है। बरेली मंडल का पीलीभीत, शाहजहांपुर का कुछ एरिया टाइगर रिजर्व के तहत आता है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में वन्य जीवों को देखने के लिए बहुत पर्यटक आते हैं। वन क्षेत्र में बाघ, भालू...