देवघर, जून 2 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के पनहाकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के अनुमंडल शाखा सभागार में सोमवार को आगामी 14 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस की तैयारियों को लेकर एक बैठक चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेट्रोन,वाइस पेट्रोन और कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों की कम उपस्थिति पर चिंता, सूचना तंत्र को सुधारने का निर्णय व बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति पर चर्चा हुई। इसके बाद अगली बैठकों में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने और सदस्यों को समय से सूचित करने की जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों को दी गई। सचिव महेंद्र घोष ने रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी सदस्यों के साथ साझा की। इसके बाद शिविर को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अजय पाठक को संयोजक औ...