भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में सामाजिक विज्ञान संकाय के विषयों के स्वीकृत शोध प्रस्ताव के आधार पर शोधार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने गुरुवार को परीक्षा सूचना जारी कर दी है। इसमें इतिहास, मनोविज्ञान, गांधी विचार विभाग, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारी प्रबंधन, भूगोल, आईआरपीएम, गृह विज्ञान, संगीत, राजनीति विज्ञान एवं प्राचीन इतिहास विषय शामिल है। उक्त सभी विभागों के हेड को परीक्षा विभाग ने निर्देश का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सामाजिक विज्ञान संकाय के पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की 22 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में जो शोध प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं। उसके पंजीयन की प्र...