पीलीभीत, जुलाई 12 -- परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय को 14 जुलाई से बंद किए जाने की सूचना पर अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों द्वारा शीघ्र निर्णय वापस न लिए जाने पर कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक पूरनपुर की ग्राम पंचायत तकियादीनारपुर के मजरा सुखदासपुर द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में 37 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि विभागीय निर्देशों के अनुसार गांव में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकालकर नवीन प्रवेश किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसमें 31 जुलाई तक करीब 20 नए प्रवेश करने की योजना बनाई गई है।इधर शिक्षा विभाग द्वारा 14 जुलाई से प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय को बंद कर तीन किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय...