मेरठ, जुलाई 7 -- कांवड़ यात्रा के चलते हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को अस्थाई रूप से सोहराब गेट बस अड्डे पर शिफ्ट किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान 14 जुलाई से भैंसाली बस अड्डे की सभी बसों का संचालन सोहराब गेट बस अड्डे से ही किया जाएगा। यह जानकारी रोडवेज के आरएम संदीप कुमार नायक ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट बस अड्डे पर अस्थाई रूप से शिफ्ट करने को कहा है। कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली जाने वाली बसों को वाया हापुड़ और मुजफ्फरनगर जाने वाली बसों को वाया मीरापुर भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...