साहिबगंज, जुलाई 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में 14 जुलाई 2025 को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला नियोजनालय की ओर से पूर्वाह्न 11:00 से अप्रेंटिससिप मेला का आयोजन होगा। प्राचार्य डॉ हरिशंकर सिंह ने बताया कि कॉलेज में अध्यनरत एवं उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों का अप्रेंटिससिप से संबंधित आधिकाधिक लाभ को लेकर पंजीकरण कर उन्हें रोजगार की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाएगी । वर्षों से बंद लैम्पस लिमिटेड कार्यालय का खुला ताला बोरियो, प्रतिनिधि। वर्षों से बंद बोरियो लैम्पस कार्यालय का ताला प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार की मौजूदगी में बुधवार को खोला गया। लैम्पस सोसाईटी के कमिटि के अध्यक्ष विनय टुडू व सचिव मंडल मरांडी की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। लैम्पस का ताला खुलने से...