नई दिल्ली, जुलाई 13 -- IPO News: सुपनवेब नोलवोवेन आईपीओ (Spunweb Nonwoven IPO) खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई से खुल जाएगा। निवेशकों के पास 16 जुलाई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का साइज 60.98 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 63.52 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, Spunweb Nonwoven IPO पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है।क्या है प्राइस बैंड (Spunweb Nonwoven IPO Price Band) Spunweb Nonwoven IPO का प्राइस बैंड 90 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,30,400 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- 14 जुलाई को खुलेगा IPO, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए Rs.1016.02 करोड़किस...