रांची, जुलाई 12 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 जुलाई को खलारी के केडी नेहरू क्लब में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आरसीएमएस एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने बताया कि सोमवार को अपराह्न चार बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने खलारी- कोयलांचल के प्रबुद्ध लोगों, सभी राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों के नेताओं सहित आम लोगों को इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...