पटना, नवम्बर 27 -- Vigilance Raid: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को रोसड़ा समस्तीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। सात घंटे तक चली कार्रवाई में 10.50 लाख नकद, 27 लाख के जेवर और पटना सहित कई जगहों पर 14 जमीन डीड के कागज मिले हैं। निगरानी थाने में ज्ञात आय से 86.3 फीसदी अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए पटना और रोसड़ा स्थित आवास एवं रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की गयी। पटना में आशियाना नगर फेज टू राजीवनगर स्थित आवास पर चल रही है। निगरानी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक तलाशी के दौरान इंश्योरंस कंपनियों में निवेश के कागज भी मिले हैं। एक बैंक पासबुक, इनोवा और स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। संपत्तियों की जांच पड़ताल चल रही है। समस्तीपुर म...