हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने बताया है कि शीत कालीन अवकाश के दौरान जनपद के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद कर दिये गये है। मगर अधिकांश विद्यालयों में ही आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन भी हो रहा है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से भी छोटे होते है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद 14 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद कर दिया गया है। । इसके अतिरिक्त भविष्य में यदि विद्यालयों में अन्य कोई शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है तो उस घोषित अवकाश अवधि में भी सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों का अवकाश रहेगा। इस अवकाश अवधि में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे समस्त ऑगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा अपने-अपने आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहकर पूर्व की भॉ...