भभुआ, नवम्बर 9 -- जन्मदिन पर बोले तेजस्वी, किसानों को सिंचाई और घरों में 200 यूनिट फ्री बिजली जीविका दीदियों को देंगे 30 हजार, सिपाहियों का तबादला 70 किलोमीटर के अंदर होगा (सर के ध्यानार्थ) भभुआ/मोहनियां, हि.टी.। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कैमूर की चुनावी सभाओं में कहा कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से माई-बहन मान धन योजना शुरू करेंगे। महिलाओं के खाते में 30-30 हजार रुपए पहुंचेगा। अपने जन्मदिन पर तेजस्वी ने कहा कि किसानों को सिंचाई और घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को 30-30 हजार रुपए देंगे और संविदा कर्मियों को स्थाई करेंगे। पुलिस जवानों का तबादला 70 किमी. की परिधि में करेंगे, ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि एनडीए की निकम्मी सरकार जो काम 20 साल में नहीं कर सकी, उसे मैं 20 म...