दुमका, जनवरी 4 -- उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को खेल एवं पर्यटन विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 14 जनवरी को तातलोई में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, स्टील रेलिंग का कार्य तथा ड्रेनेज का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में चार दिनों के भीतर सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मसानजोर में बोट शेड निर्माण कार्य की समीक्षा क...