वरीय संवाददाता, जुलाई 6 -- पटना के जाने-माने कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। पटना और आसपास के जिलों में अबतक करीब 14 जगहों पर पुलिस ने दबिश डाली है। वहीं 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि 15 अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक हत्याकांड को अंजाम देने वाला या इसकी साजिश रचने वाला गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस को शूटर के साथ ही मास्टर माइंड की तलाश है। हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा तो कर रही है कि लेकिन फिलहाल स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है। उधर, इस मामले में बेऊर जेल लिंक को भी खंगाला जा रहा है। रेंज आइजी जितेंद्र राणा ने शनिवार क...