धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। मंगलवार को नई दिल्ली से चली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे 17 मिनट की देरी से रात 8.50 बजे धनबाद पहुंची। इसी तरह नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस 14 घंटे 14 मिनट की देरी से धनबाद आई। बुधवार को भी हावड़ा राजधानी नई दिल्ली से छह घंटे 20 मिनट और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सवा आठ घंटे की देरी से रवाना हुई है। दोनों ट्रेनें गुरुवार को भी देरी से धनबाद आएंगी। बुधवार को कालका मेल 10 घंटे 14 मिनट की देरी से सुबह 10.14 बजे धनबाद आई। इसी तरह डाउन जोधपुर एक्सप्रेस आठ घंटे और जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस चार घंटे 44 मिनट के विलंब से दोपहर 2.44 बजे धनबाद आई। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ट्रेनों हर दिन विलंब से आ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...