सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तन के बाद बुखार, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अधिकतर मामलों में मरीजों में वायरल बुखार बताया जा रहा है। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मिले एक आंकड़े के अनुसार मंगलवार की रात के आठ बजे से लेकर बुधवार की सुबह 10 बजे तक यानी 14 घंटे के भीतर इलाज के लिए तेज बुखार व खासी के कुल 13 मरीजों को भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर सभी को इलाज दे रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कभी बारिश-कभी धूप वाला मौसम बना हुआ है। ऐसा मौसम में लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इस दौरान सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए। वायरल फीवर और मच्छर जनित इन बीमारियों के अधिकतर लक्षण...