बिजनौर, मई 29 -- भीषण गर्मी में बिजली की अव्यवस्था चरम सीमा पर है। मोहल्ला कस्बा टाउन वन में मंगलवार को तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली भाग गई। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने जब पता किया तो बताया गया कि बिजली तकनीकी खराबी के कारण भाग गई है और पूरी रात नहीं आएगी। अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो किसी ने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। 14 घंटे बाद बुधवार की सुबह 7 बजे बिजली आई। इस दौरान रात भर उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बा टाउन वन मोहल्ला सादात, मिलकियान, जोहड़ी आदि में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है, जबकि पूरे नगर में बिजली आती है। उपभोक्ताओं का कहना है की व्यवस्था में सुधार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...