नई दिल्ली, जून 4 -- टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की मंगलवार को सर्जरी हुई। दरअसल, उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। उनके पति, एक्टर शोएब इब्राहिम ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि ये सर्जरी तकरीबन 14 घंटे तक चली। उन्होंने फैंसे से दीपिका के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है। बुधवार को शोएब ने पोस्ट शेयर पर लिखा, "माफ कीजिएगा। मैं कल रात आपको अपडेट नहीं दे सका। बहुत लंबी सर्जरी थी। दीपिका 14 घंटे तक ओटी में थी, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह, सब कुछ ठीक रहा। दीपिका अभी आईसीयू में है। उसे थोड़ा दर्द हो रहा है, लेकिन उसकी हालत ठीक है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। मैं जब आईसीयू से बाहर आऊंगा तब अपडेट दूंगा। एक बार फिर धन्यवाद। दीपिका के लिए प्रार्थना करते रहिए।" याद दिला दें 28 मई को, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस...