देवरिया, जुलाई 29 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धरना-प्रदर्शन, घेराव के बाद भी बरहज की विद्युत व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं रही है। सोमवार को दिन में 14 घंटे बिजली कटी रही। बिजली न मिलने से लोग परेशान रहे। व्यापारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा। अफसर इमरजेंसी रोस्टिंग की बात कह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे है। बरहज नगर की विद्युत व्यवस्था बेपटरी है। बिजली आने और जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। कटौती से आजिज जनता सड़क पर आंदोलन करने को विवश है। गत शुक्रवार को लोगों ने उपकेंद्र का घेराव कर धरना दिया। अधिशासी अभियंता ने 21 घण्टे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया लेकिन नतीजा सिफर रहा। दो दिन तक कुछ सुधार के बाद सोमवार को पुराने ढर्रे पर लौट आई। तड़के साढ़े चार बजे बिजली कटी तो डर शाम को साढ़े छह बजे ही बिजली की आपूर्ति हुई, वह भी सिर्फ प...