फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। वर्ष 2018-19 के आडिट में पायी गयी कमियों, अनियमितताओं में 14 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सचिवों से लाखों की रिकवरी की तैयारी की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रधानों और जिला पंचायत राज अधिकारी ने सचिवों को नोटिस जारी किया है। दो माह के भीतर अधिभार प्रतिवेदन पर अपना स्पष् टीकरण लेखा परीक्षाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं वरना दुरुपयोग की धनराशि का भुगतान करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट ने निजामुद्दीन के तत्कालीन प्रधान आफाक अहमद, बहवलपुर के बबलू, भटपुरा के अशफाक अली, कतरौली पट्टी के रक्षपाल, गूजरपुर पमारान के अरविंद कुमार, कढ़िउली के राजकुमार, पत्योरा के रघुनंदनलाल, साहबगंज की अरुणा देवी, राजीव कुमार मिश्रा, हुसैनपुर बांगर के गिरीश चंद्र, कुरार की उर्मिला देवी, गनीपुर जोगपुर की मीरादेव...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.